खेल का सबसे छोटा प्रारूप टी20 आज दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है और इसको लोकप्रियता दिलाने के पीछे आईपीएल (IPL) ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है। 2008 में शुरू हुई इस लीग में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का जमावड़ा लगता है। इसी वजह से इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग भी कहा जाता है। इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है, जिसने सबसे ज्यादा पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है। 2013 से 2020 के बीच मुंबई ने पांच बार खिताबी जीत हासिल की, जबकि 2019 और 2020 में दो लगातार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
हालांकि आईपीएल 2022 में टीम का खेल उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने आईपीएल इतिहास में पहली बार पांच विकेट हासिल किये। बुमराह इस सीजन इस मुकाबले से पहले केवल पांच विकेट ही ले पाए थे लेकिन इस मुकाबले में वो बेहद अलग अंदाज में नजर आये और विपक्षी बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं। उनसे पहले भी कई गेंदबाज टीम के लिए यह कारनामा कर चुके हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही गेंदबाजों की लिस्ट कर जिक्र करने जा रहे हैं:
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
लसिथ मलिंगा (5/13) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मैच 4 (2011)
हरभजन सिंह (5/18) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मैच 25 (2011)
मुनफ पटेल (5/21) बनाम पंजाब किंग्स, मैच 54 (2011)
अलजारी जोसेफ (6/12) बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, मैच 19 (2019)
जसप्रीत बुमराह (5/10) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , मैच 56 (2022)