19 नवंबर का दिन भारतीय फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन भारतीय टीम (Team India) पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए कई बड़े सितारे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंग जमाएंगे। इस महामुकाबले कौन-कौन से सितारे फैंस का मनोरजंन करेंगे, उसकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है।
बता दें कि लीग स्टेज में लगातार नौ मैच जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके बाद पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से धूल चटाने के बाद मेन इन ब्लू ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी हैं और अपनी कमर कस चुकी हैं। इस मुकाबले में चार-चाँद लगाने के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अपनी आवाज का जादू बिखेरने आने वाले हैं। बीसीसीआई और आईसीसी की तरफ से भी इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।
मैच की पहली पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान 'खलाशी' फेम सिंगर आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे। इसके बाद इनिंग ब्रेक के दौरान बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती वर्ल्ड कप के थीम सांग पर परफॉर्म करते हुए दर्शकों में जोश भरेंगे। उनके अलावा जोनिता गाँधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी शानदार परफॉर्मेंस देंगे।
गौरतलब है कि 12 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। पिछली बार मेन इन ब्लू ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर 28 सालों के लम्बे इंतजार के बाद ट्रॉफी जीती थी। इस बार भारत के सामने विरोधी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया होगी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार रोहित शर्मा एन्ड कंपनी कंगारुओं को मात देकर अपना तीसरा ख़िताब हासिल करने में जरूर कामयाब होगी।