# वसीम अकरम, वक़ार यूनिस, आक़िब जावेद और मुश्ताक अहमद
साल 1993 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ के दौरे पर गई थी। उस दौरान वसीम अकरम, वक़ार यूनिस, आक़िब जावेद और मुश्ताक अहमद पर प्रतिबंधित ड्रग रखने का आरोप लगा था। इन चारों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। चश्मदीद के मुताबिक इन लोगों को समंदर किनारे एक पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने बाद में कहा कि ये ड्रग खिलाड़ियों ने नहीं रखे थे, बल्कि उनके आसपास पाए गए थे।
# शहादत हुसैन
बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर शहादत हुसैन और उनकी पत्नी पर आरोप लगा था कि उन दोंनों ने अपनी 11 साल की नौकरानी को पीटा है। पुलिस से बचने के लिए हुसैन क़रीब 3 हफ़्तों तक छिपे रहे, बाद उन्होंने ढाका की अदालत में सरेंडर कर दिया। बांग्लादेश में कम उम्र की नौकरानी रखना कानूनन जुर्म है। नवंबर 2016 में कोर्ट ने शहादत और उनकी पत्नी को सभी आरोपों से बरी कर दिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं