ऐसे क्रिकेटर्स जिनकी गिरफ़्तारी से क्रिकेट जगत हुआ शर्मसार

Enter caption

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी हरकत से इस खेल को बदनाम किया है। कई खिलाड़ी क्रिकेट से जुड़े अपराध में शामिल रहे हैं तो कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी में अपराध किया है। कई खिलाड़ी का नाम मैच फ़िक्सिंग में उछला है तो कई लोग मारपीट और रेप के आरोप में गिरफ़्तार किए गए हैं।

कई क्रिकेटर ने अपना गुनाह ख़ुद कबूल लिए है तो कई ऐसे हैं जिन्हें अदलात ने दोषी करार दिया है और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो सबूतों की कमी की वजह से बरी कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कई युवाओं के आदर्श होते हैं, लेकिन जब वो किसी अपराध में शामिल पाए जाते हैं तो फ़ैंस को इन बातों से काफ़ी निराशा होती है।

हम यहां ऐसे क्रिकेटर्स को लेकर चर्चा कर रहे हैं जिन्हें अपनी ज़िदगी में गिरफ़्तारी का सामना करना पड़ा है। हांलाकि ये लिस्ट काफ़ी लंबी है, लेकिन हम यहां कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों का ही ज़िक्र कर रहे हैं।


# बेन स्टोक्स

Enter caption

इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को साल 2017 में पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने ब्रिस्टल शहर के नाइट क्लब में एक शख़्स के साथ मारपीट की थी। ये घटना एशेज़ के लिए इंग्लैंड टीम के ऐलान से ठीक एक दिन पहले हुई थी। इसका ख़ामियाज़ा बेन स्टोक्स को भुगतना पड़ा और वो 2017-18 एशेज़ सीरीज़ के लिए इंग्लिश टीम में नहीं चुने गए।


# अमित मिश्रा

Enter caption

अक्टूबर 2015 के दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। उन पर होटल के कमरे में एक महिला मित्र से मारपीट करने का आरोप लगा था। पुलिस ने मिश्रा से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की और फ़िर ज़मानत पर रिहा कर दिया। जिस वक़्त ये घटना हुई तब भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच वनडे सीरीज़ चल रही थी और वो टीम इंडिया का हिस्सा थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# विनोद कांबली

Enter caption

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी अगस्त 2015 में गिरफ़्तार किए गए थे। दोनों के ख़िलाफ़ उनकी नौकरानी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नौकरानी ने आरोप लगाया था कि जब उसने अपनी तनख़्वाह मांगी तब कांबली और उनकी बीवी ने उन्हें पीटा। कांबली पर ये भी आरोप लगा कि उन्होंने नौकरानी को कमरे में बंद कर दिया था। कांबली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि नौकरानी के पास उपयुक्त पहचान पत्र नहीं है।


# मखाया एंटिनी

Enter caption

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मखाया एंटिनी को साल 1998 में गिरफ़्तार किया गया था। उन पर एक ईस्ट लंदन शहर में एक महिला से बलात्कार का आरोप लगा था। हांलाकि अदालत में उन पर आरोप साबित नहीं हो पाया और वो 6 साल की सज़ा से बच गए। एंटिनी ने प्रोटियाज़ टीम के लिए 101 टेस्ट में 309 विकेट और 173 वनडे में 266 विकेट हासिल किए हैं। वो आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स का भी हिस्सा रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# शेन वॉर्न

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ न सिर्फ़ अपनी ख़तरनाक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि मैदान के बाहर कई विवादों में भी उनका नाम आया है। साल 2003 में उन पर एक दक्षिण अफ़्रीकी महिला को मोबाइल के ज़रिए भद्दे संदेश भेजने का आरोप लगा था। शेन वॉर्न ने कानूनी मदद ली और इस मुश्किल से ख़ुद को निकाला। इसके अलावा शेन वॉर्न प्लेबॉय मैजमीन की मॉडल एमिली स्कॉट को किस करते हुए पाए गए थे। शेन वॉर्न और लिज़ हर्ले की शादी भी काफ़ी चर्चाओं में रही।


# नवजोत सिंह सिद्धू

Enter caption

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिंद्धू और उनके सहयोगी रोड रेज की घटना में पाए गए थे, जिसके बाद एक शख़्स की मौत हो गई थी। कार दुर्घटना के बाद सिद्धू और उनके सहयोगी ने 50 वर्षीय गुरनाम सिंह को पीट दिया था। इस मारपीट के बाद गुरनाम की अस्पताल में मौत हो गई थी। पटियाला पुलिस ने सिद्धू को गिरफ़्तार किया और कई दिनों तक जेल में रखा। हांलाकि सुप्रीम कोर्ट से सिद्धू को राहत मिल गई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# पीटर रोबक

Enter caption

पीटर माइकल रोबक इंग्लैंड के क्रिकेटर थे, साल 2011 में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। नवंबर 2011 में केप टाउन के होटल में गिरफ़्तार किए गए थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने ज़िम्बाब्वे के एक नागरिक के साथ छेड़खानी की है। गिरफ़्तारी के दौरान पीटर ने पुलिस से अपने कपड़े बदलने की इजाज़त मांगी, इसके बाद वो अपने होटल रूम में गए और छठी मंज़िल के कूदकर अपनी जान दे दी।


# ल्यूक पॉमर्शबैच

Enter caption

आईपीएल 2012 के दौरान दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्शबैच पर एक अमेरिकी महिला ज़ोहल हमीद से छेड़छाड़ का इल्ज़ाम लगा। इसके अलावा ल्यूक पर ज़ोहल के साथी साहिल पीरज़ादा को पीटने का भी आरोप लगा। ल्यूक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया। हांलाकि ज़ोहल हमीद और ल्यूक के बीच समझौता हो गया और ल्यूक रिहा हो गए। पॉमर्शबैच उस वक़्त आरसीबी टीम का हिस्सा थे, वो किंग्स XI पंजाब के भी सदस्य रह चुके हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# वसीम अकरम, वक़ार यूनिस, आक़िब जावेद और मुश्ताक अहमद

Enter caption

साल 1993 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ के दौरे पर गई थी। उस दौरान वसीम अकरम, वक़ार यूनिस, आक़िब जावेद और मुश्ताक अहमद पर प्रतिबंधित ड्रग रखने का आरोप लगा था। इन चारों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। चश्मदीद के मुताबिक इन लोगों को समंदर किनारे एक पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने बाद में कहा कि ये ड्रग खिलाड़ियों ने नहीं रखे थे, बल्कि उनके आसपास पाए गए थे।


# शहादत हुसैन

Enter caption

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर शहादत हुसैन और उनकी पत्नी पर आरोप लगा था कि उन दोंनों ने अपनी 11 साल की नौकरानी को पीटा है। पुलिस से बचने के लिए हुसैन क़रीब 3 हफ़्तों तक छिपे रहे, बाद उन्होंने ढाका की अदालत में सरेंडर कर दिया। बांग्लादेश में कम उम्र की नौकरानी रखना कानूनन जुर्म है। नवंबर 2016 में कोर्ट ने शहादत और उनकी पत्नी को सभी आरोपों से बरी कर दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद आमिर

Enter caption

ये तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ी पर मैच फ़िक्सिंग करने का संगीन इल्ज़ाम लगा था, वो भी क्रिकेट के मक्का, लॉर्ड्स मैदान में। बुकी मज़हर मजीद के इशारों पर पाक टीम के तत्कालीन कप्तान सलमान बट्ट ने मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद आमिर ने निर्धारित तरीके से गेंदबाज़ी करने को कहा। ‘न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड’ अख़बार ने एक स्टिंग के ज़रिए इस वारदात का पर्दाफ़ाश किया। बाद में तीनों खिलाड़ी और बुकी को जेल की सज़ा काटनी पड़ी।


# रूबेल हुसैन

Enter caption

बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ रूबेल हुसैन पर अपनी गर्लफ़्रेंड से बलात्कार का आरोप लगा था। उनकी गर्लफ़्रेंड पेशे से एक एक्टर थीं। महिला ने आरोप लगाया कि रुबेल ने शादी का वादा करते हुए उनसे शारिरिक संबंध बनाए थे, लेकिन अब वो शादी के वादे से मुकर गए हैं। ये घटना आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 से ठीक पहले की है। महिला ने बाद में अपने सभी आरोप वापस ले लिए

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# इजाज़ अहमद

Enter caption

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ इजाज़ अहमद ने भी अपनी ज़िंदगी में गिरफ़्तारी का सामना किया है। साल 2012 में शौकत अली नाम के शख़्स ने इजाज़ पर धोखाधड़ी का इल्ज़ाम लगाया था। इजाज़ ने शौकत को जो 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का चेक दिया था, वो बाउंस हो गया। इसकी वजह से इजाज़ को कुछ हफ़्ते जेल में बिताने पड़े थे। इजाज़ ने पाकिस्तान टीम के लिए 60 टेस्ट और 250 वनडे मैच खेले हैं।


# एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंडीला

Enter caption

श्रीसंत एक समय में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं, लेकिन उनका नाम आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग में आया और उनका क्रिकेट करियर हमेशा के लिए ख़त्म हो गया। श्रीसंत के अलावा अजित चंडीला और अंकित चव्हाण पर भी फ़िक्सिंग का आरोप लगा था। ये तीनों खिलाड़ी उस वक़्त राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। बाद में इन तीनों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma