IND vs ENG: ओली पोप ने तोड़ा पाकिस्तानी दिग्गज का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, दोहरे शतक से चूकने के बावजूद हासिल की बड़ी उपलब्धि 

India  v England - 1st Test Match: Day Four
India v England - 1st Test Match: Day Four

हैदराबाद टेस्ट (IND vs ENG) के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 पर सिमटी और भारत को जीत के लिए 231 का लक्ष्य मिला है। इंग्लिश टीम की दूसरी पारी में ओली पोप (Ollie Pope) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और दोहरे शतक के नजदीक जाकर आउट हुए। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। पोप ने 278 गेंदों में 196 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत में किसी भी मेहमान बल्लेबाज द्वारा दूसरी पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर जगह बना ली है और पाकिस्तान के सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया।

सईद अनवर ने 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान ओपनिंग करते हुए 259 गेंदों में नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 23 चौके और एक छक्का शामिल रहा। अनवर की जबरदस्त पारी के दम पर पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 316 का स्कोर बनाया था और जीत के लिए 279 का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 232 रन बनाकर सिमट गई थी और 46 रनों से मुकाबला गंवा दिया था।

भारत में किसी भी मेहमान बल्लेबाज द्वारा दूसरी पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 3 में दिग्गज खिलाड़ियों ने कब्जा जमा रखा है। पहले स्थान पर ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर मौजूद हैं। फ्लावर ने साल 2000 में खेले गए नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी टीम की दूसरी पारी में नाबाद 232* रन बनाये थे, जो अभी भी एक रिकॉर्ड है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड टीम के मौजूदा हेड कोच और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम काबिज हैं, जिन्होंने 2010 में हैदराबाद टेस्ट में 225 रन बनाये थे। वहीं, तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स मौजूद हैं। सोबर्स ने 1958 में कानपुर टेस्ट के दौरान 198 रनों की पारी खेली थी।

भारत में दूसरी पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप 5 मेहमान बल्लेबाजों की लिस्ट

232* - एंडी फ्लावर, नागपुर 2000

225 - ब्रेंडन मैकलम, हैदराबाद 2010

198 - गैरी सोबर्स, कानपुर 1958

196 - ओली पोप हैदराबाद, 2024

188* - सईद अनवर, कोलकाता 1999

Quick Links

App download animated image Get the free App now