भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया। पुजारा यह कारनामा करने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।पुजारा से पहले 12 और भारतीय क्रिकेटर हैं जो 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं। इनमें से सचिन तेंदुलकर ने तो 200 टेस्ट मैच खेले हैं और वो भारत की तरफ से और वर्ल्ड में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट1.सचिन तेंदुलकर - 200 टेस्ट मैच2.राहुल द्रविड़ - 163 टेस्ट मैच3.वीवीएस लक्ष्मण - 134 टेस्ट मैच4.अनिल कुंबले - 132 टेस्ट मैच5.कपिल देव - 131 टेस्ट मैच6.सुनील गावस्कर - 125 टेस्ट मैच7.दिलीप वेंगसरकर - 116 टेस्ट मैच8.सौरव गांगुली - 113 टेस्ट मैच9.विराट कोहली - 106 टेस्ट मैच*10.इशांत शर्मा - 105 टेस्ट मैच11.हरभजन सिंह - 103 टेस्ट मैच12.वीरेंदर सहवाग - 103 टेस्ट मैच13.चेतेश्वर पुजारा - 100 टेस्ट मैच*Sportskeeda@SportskeedaCheteshwar Pujara received his 100th Test cap from Indian legend Sunil Gavaskar 📸: Disney+Hotstar#CricketTwitter40611Cheteshwar Pujara received his 100th Test cap from Indian legend Sunil Gavaskar 🐐🐐📸: Disney+Hotstar#CricketTwitter https://t.co/Lxr2uHEmTT