भारत के अलावा दूसरी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

महेंद्र सिंह धोनी ने एशिया इलेवन के लिए लगाया है शतक
महेंद्र सिंह धोनी ने एशिया इलेवन के लिए लगाया है शतक

इस साल मार्च में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी20 सीरीज खेली जानी थी। एशिया इलेवन की इस टीम में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल थे। भारत की तरफ से इस टीम में 6 खिलाड़ी (विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी) खेलने वाले थे, लेकिन कोरोनवायरस के कारण इस सीरीज को स्थगित किया जा चुका है।

Ad

इस टीम में शामिल 6 खिलाड़ियों के लिए पहला मौका होता कि वो भारत के अलावा किसी और टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते। हालांकि इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे रह चुके हैं, जोकि भारत के अलावा दूसरी टीमों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।

हम इस आर्टिकल में ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे:

#) आईसीसी वर्ल्ड इलेवन

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

2005 में ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के बीच सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और एकमात्र टेस्ट खेला गया था। हालांकि इन चारों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत मिली और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन सभी मैच हार गई थी।

Ad

वीरेंदर सहवाग ने एकमात्र टेस्ट की दो पारियों में एक अर्धशतक और 41.50 की औसत से 83 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3 मैचों में सहवाग ने 21.33 की औसत और 98.46 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा।

राहुल द्रविड़ की बात करें तो एकमात्र टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ 23 रन बना पाए और उनका बेस्ट स्कोर 23 रन ही रहा। वनडे सीरीज में द्रविड़ ने 15.33 की औसत से सिर्फ 46 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 26 रन रहा।

#) एशिया इलेवन

युवराज सिंह

1- वीरेंदर सहवाग - 7 मैचों में 30.57 की औसत से 214 रन और एक विकेट।

Ad

2- राहुल द्रविड़ - एक मैच में 75* रन

3- अनिल कुंबले- 2 मैचों में 35 रन और 3 विकेट।

4- युवराज सिंह- 3 मैच में 46 की औसत से 92 रन और एक विकेट।

5- महेंद्र सिंह धोनी- 3 मैच में 87 की औसत से 174 रन।

6- जहीर खान- 6 मैचों में 39 रन और 13 विकेट।

7- सौरव गांगुली - 3 मैचों में 47.33 की औसत से 142 रन।

8- आशीष नेहरा- 3 मैचों में 1 रन और 2 विकेट।

9- हरभजन सिंह- 2 मैच में 24 रन और 4 विकेट।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications