आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को एक आसान जीत मिली और अफगान टीम को 15 ओवर शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत के नायक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साबित हुए, जो कल शायद एक रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के इरादे से उतरे थे। रोहित ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपना और पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी वो रुके नहीं और फिर 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी के कारण ही अफगानिस्तान का 272/8 का स्कोर बौना साबित हुआ और भारत ने 35 ओवर में 273/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। रोहित को मुकाबले के बाद उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारतीय कप्तान ने 84 गेंदों में 131 रन बनाये। उनकी पारी में 16 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड तोड़े, जो शायद आने वाले समय में लम्बे समय तक कायम रहें। उनकी पारी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, कोई न कोई रिकॉर्ड ध्वस्त होता जा रहा था।
आपमें से बहुत सारे फैंस को यह जानने की उत्सुकता होगी कि बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किये। इसी वजह से हम उनकी लिस्ट आपके लिए लेकर आये हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड की लिस्ट
1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के
2. वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के
3. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
4. वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक
5. वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
6. वर्ल्ड कप में संयुक्त सबसे तेज 1000 रन
7. वर्ल्ड कप रन चेज में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
8. वर्ल्ड कप में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा शतक
9. वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा शतक
10. वनडे के पहले पावरप्ले में भारत के लिए एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन
11. चार अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में 50 से ज्यादा छक्के