CWC 2023: विराट कोहली को चुना गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अब तक इन खिलाड़ियों ने जीता यह खास अवार्ड 

विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया
विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया

भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का समापन रविवार 19 नवंबर को हुआ। फाइनल मुकाबले में अब तक मौजूदा संस्करण में अजेय रहने वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया और रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए, खिताब जीतने में सफलता हासिल की। हालाँकि, पूरे टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता।

Ad

इस अवार्ड के लिए विराट कोहली के अलावा आठ अन्य खिलाड़ी भी दावेदारों में शामिल थे, जिसमें भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा और ग्लेन मैक्सवेल, न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल, जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक का नाम इस अवार्ड के दावेदारों में शामिल था। इन खिलाड़ियों का चयन सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों में से किया गया था।

विराट कोहली ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड अपने नाम किया। अवार्ड जीतने के बावजूद कोहली के चेहरे पर खिताबी जीत से चूकने की निराशा झलक रही थी और भारतीय स्टार ने इंटरव्यू भी नहीं दिया। हालाँकि, टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता है।

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रहा और उन्होंने टूर्नामेंट के एक संस्करण में सचिन तेंदुलकर (673) के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा, साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। टूर्नामेंट के 13वें संस्करण की 11 पारियों में कोहली ने 95.62 की औसत से 765 रन बनाये, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं।

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीतने में सफल रहे और उन दिग्गजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए, जिन्होंने यह अवार्ड अपने नाम किया हुआ था।

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:

1992: मार्टिन क्रो

1996: सनथ जयसूर्या

1999: लांस क्लूजनर

2003: सचिन तेंदुलकर

2007: ग्लेन मैक्ग्रा

2011: युवराज सिंह

2015: मिचेल स्टार्क

2019: केन विलियमसन

2023: विराट कोहली

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications