टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 

सुरेश रैना ने 2010 में लगाया था टी20 में पहला शतक
सुरेश रैना ने 2010 में लगाया था टी20 में पहला शतक

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। अभी तक कुल मिलाकर 6 टी20 वर्ल्ड कप में 7 खिलाड़ियों द्वारा 8 शतक लगाए गए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 2 शतक लगाए हैं।

भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरफ से एक-एक शतक लगाया गया है। 2007 और 2012 में एक खिलाड़ी ने शतक लगाया है, तो 2010, 2014 और 2016 में दो-दो खिलाड़ियों ने शतक लगाए। इसके अलावा 2009 टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया था।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ही दो ऐसी प्रमुख टीमें हैं, जिनकी तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगाया है।

आइए नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप में लगाए गए शतकों पर:

#) 2007 टी20 वर्ल्ड कप: क्रिस गेल vs दक्षिण अफ्रीका (117 रन)

क्रिस गेल ने जड़ा था पहला शतक
क्रिस गेल ने जड़ा था पहला शतक

जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2007 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 11 सितंबर 2007 को खेला गया था। इस मैच में क्रिस गेल ने 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक भी था।

गेल की पारी की दम पर वेस्टइंडीज ने 206-6 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट खोकर 18वें ओवर में इसे हासिल कर लिया। क्रिस गेल की शतकीय पारी बेकार गई थी।

#) 2010वर्ल्ड कप: सुरेश रैना और महेला जयवर्धने

सुरेश रैना vs दक्षिण अफ्रीका (101)

सुरेश रैना ने भारत की तरफ से टी20 में पहला शतक लगाया था
सुरेश रैना ने भारत की तरफ से टी20 में पहला शतक लगाया था

2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लीग स्टेज का मुकाबाल सेंट लूसिया में खेला गया था। इस मैच में सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।

रैना की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 186-5 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 172-5 का स्कोर ही बना पाई और 14 रनों से इस मैच को हार गए थे। सुरेश रैना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

महेला जयवर्धने vs जिम्बाब्वे (100)

महेला जयवर्धने का शतक
महेला जयवर्धने का शतक

2010 टी20 वर्ल्ड कप का सातवां मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच गयाना में खेला गया था। श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धने ने 60 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उनकी शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने 173-7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 5 ओवरों में 29-1 ही बना पाई और 14 रनों से इस मैच को हार गई।

#) 2012 टी20 वर्ल्ड कप: ब्रेंडन मैकलम vs बांग्लादेश (123 रन)

ब्रेंडन मैकलम का टी20 शतक
ब्रेंडन मैकलम का टी20 शतक

21 सितंबर 2012 को पल्लेकेले में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 5वां मुकाबला खेला गया था। न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकलम ने 58 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।

ब्रेंडन मैकलम की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 191-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 132-8 का स्कोर ही बना पाई। मैकलम को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

#) 2014 टी20 वर्ल्ड कप: एलेक्स हेल्स और अहमद शहजाद

एलेक्स हेल्स vs श्रीलंका (116* रन)

एलेक्स हेल्स की शतकीय पारी
एलेक्स हेल्स की शतकीय पारी

चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को आखिरी ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाई। एलेक्स हेल्स ने 64 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 116 रनों की बेहतरीन शतक लगाया। उन्हें शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अहमद शहजाद vs बांग्लादेश (111*)

अहमद शहजाद की शानदार शतकीय पारी
अहमद शहजाद की शानदार शतकीय पारी

ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में अहमद शहजाद ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत की नींव रखी और अंत में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 50 रनों से शिकस्त दी। अहमद शहजाद ने नाबाद रहते हुए 62 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 111 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप: तमीम इकबाल और क्रिस गेल

तमीम इकबाल vs ओमान (103*)

तमीम इकबाल का टी20 वर्ल्ड कप में शतक
तमीम इकबाल का टी20 वर्ल्ड कप में शतक

मार्च 2016 में धर्मशाला में 2016 टी20 वर्ल्ड कप में ओमान के खिलाफ तमीम इकबाल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 54 रनों से बेहतरीन जीत दिलाई। तमीम इकबाल ने 63 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्हें शानदार शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

क्रिस गेल vs इंग्लैंड (100*)

क्रिस गेल का टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक
क्रिस गेल का टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक

2016 टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला मुंबई में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। क्रिस गेल ने शानदार शतक लगाते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। क्रिस गेल ने 48 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से 100* रनों की नाबाद पारी खेली। क्रिस गेल का यह टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications