टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 

सुरेश रैना ने 2010 में लगाया था टी20 में पहला शतक
सुरेश रैना ने 2010 में लगाया था टी20 में पहला शतक

#) 2010वर्ल्ड कप: सुरेश रैना और महेला जयवर्धने

सुरेश रैना vs दक्षिण अफ्रीका (101)

सुरेश रैना ने भारत की तरफ से टी20 में पहला शतक लगाया था
सुरेश रैना ने भारत की तरफ से टी20 में पहला शतक लगाया था

2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लीग स्टेज का मुकाबाल सेंट लूसिया में खेला गया था। इस मैच में सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।

रैना की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 186-5 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 172-5 का स्कोर ही बना पाई और 14 रनों से इस मैच को हार गए थे। सुरेश रैना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

महेला जयवर्धने vs जिम्बाब्वे (100)

महेला जयवर्धने का शतक
महेला जयवर्धने का शतक

2010 टी20 वर्ल्ड कप का सातवां मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच गयाना में खेला गया था। श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धने ने 60 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उनकी शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने 173-7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 5 ओवरों में 29-1 ही बना पाई और 14 रनों से इस मैच को हार गई।

Quick Links