CWC 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी से बनाये 7 बड़े रिकॉर्ड, जानकार हो जायेंगे हैरान 

ग्लेन मैक्सवेल के लिए सभी साथी खिलाड़ी ताली बजाते हुए
ग्लेन मैक्सवेल के लिए सभी साथी खिलाड़ी ताली बजाते हुए

7 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के बेहतरीन शतक की मदद से 50 ओवर में 291/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 293/7 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद दोहरा शतक जड़ा और हार की स्थिति से सेमीफाइनल में पहुंचाया।

अफगानिस्तान के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने एक के बाद एक अपने सात विकेट गंवा दिए थे और स्कोर सिर्फ 91 रन था। ऐसे में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ही आखिरी उम्मीद थे। मैक्सवेल ने भी आर या पार का खेल खेला और इस दौरान उनको 33 के निजी स्कोर पर बड़ा जीवनदान भी मिला।

इस मौके का फायदा उठाते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक छोर से रनों की बरसात कर दी और दूसरे छोर से कप्तान पैट कमिंस (68 गेंद 12*) ने विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मैक्सवेल ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई और अपना दोहरा शतक भी पूरा किया।

ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में नाबाद 201 रन बनाये। उनकी पारी में 21 चौके और 10 छक्के देखने को मिले। अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाये, जिनमें से कुछ हम आपको बताने जा रहे हैं:

ग्लेन मैक्सवेल के द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड की लिस्ट :

* दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

* वनडे इतिहास में सबसे तेज दूसरा दोहरा शतक

* लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज

* ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

* नॉन-ओपनर के तौर पर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

* 128 गेंदों में वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज दोहरा शतक

* नंबर 5 या उससे नीचे आकर सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर

Quick Links