वन-डे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की जानकारी

Enter caption

अगले वर्ष 2019 में इंग्लैंड की धरती पर वनडे वर्ल्ड कप का 12 संस्करण खेला जायेगा। इस विश्व स्तरीय जंग के शुरू होने में अब ज्यादा समय नही रह गया है। लिहाजा आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब तक खेले गये कुल 11 संस्करण में कौन सी टीम सबसे ज्यादा बार चौपियन बनी है। वंही कौन सी टीम अब तक फाइनल में भी नही पंहुच सकी है।

आस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा 5 खिताब

1975 से 2015 तक कुल 11 बार वर्ल्ड कप खेला जा चुका है, जिसमें आस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा (5 बार) ट्राफी अपने नाम की है। आस्ट्रेलिया ने पहला वर्ल्ड कप 1987 में इंग्लैंड को हराकर जीता था। इसके बाद 1999, 2003 और 2007 में उसने लगातार 3 बार खिताब पर कब्जा जमाया। 2011 में भारत ने उसका विजयी क्रम तोड दिया, लेकिन इसके बाद 2015 में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर एक बार फिर खिताब अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज और भारत जीत चुकें है दो-दो बार खिताब

वेस्टइंडीज टीम लगातार 2 बार खिताब जीत चुकी है। 1975 में खेले गये पहले वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर पहला विश्व कप अपने नाम किया। इसके बाद 1979 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम फाइनल तक पंहुच गयी थी, लेकिन यंहा उसे भारत से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत का यह पहला वर्ल्ड कप था। इसके बाद भारत ने 2011 में श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा खिताब हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका नही पंहुच सकी फाइनल में तक

आईसीसी का पूर्ण सदस्य होने के बाद दक्षिण अफ्रीका पहली वार 1992 में वर्ल्ड कप खेला था। तब से 2015 तक दक्षिण अफ्रीका सात बार वर्ल्ड कप में खेल चुका है, लेकिन अफ्रीकी टीम कभी फाइनल में नही पंहुच सकी। हालांकि 1992, 1999, 2007 और 2015 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर जरूर तय किया। 1999 में आस्ट्रेलिया के साथ खेला गया मुकाबला टाई भी हुआ, जंहा नेट रनरेट के आधार पर आस्ट्रेलिया को विजयी घोषित कर दिया गया।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड फाइनल में पंहुचकर हारे

2015 में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पंहुची, लेकिन आस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का मुंह देखना पड़ा। वंही इंग्लैंड की टीम 3 बार फाइनल में पंहुचकर हार झेल चुकी है। 1979, 1987 और 1992 में टीम ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन क्रमश: वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी।

श्रीलंका और पाकिस्तान भी बन चुके हैं चैपियन

श्रीलंका की टीम कुल तीन बार फाइनल में जगह बना चुकी है। श्रीलंका ने पहला खिताब 1996 में आस्ट्रेलिया को हराकर हासिल किया था, लेकिन 2007 और 2011 में उसे लगातार 2 बार हार मिली। वंही पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड को हराकर पहली बार खिताब जीता जबकि 1999 में उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links