DC ने लिटन दास को किया साइन, इंग्लिश बल्लेबाज बना डिफेंडिंग चैंपियन टीम का हिस्सा

Neeraj
Photo Credit: Litton Das Instagram
Photo Credit: Litton Das Instagram

BPL 2025 Draft: 14 अक्टूबर को हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 के ड्राफ्ट में सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को चुना। इस दौरान तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ड्राफ्ट में चुने गए सबसे पहले खिलाड़ी रहे, जिन्हें दरबार राजशाही ने अपने स्क्वाड में शामिल किया। डिफेंड चैंपियन फॉर्च्यून बरिशाल में हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महमूदुल्लाह को अपने दल का हिस्सा बनाया। इस टीम ने ड्राफ्ट में कुल सात खिलाड़ियों को पिक किया। वहीं, पिछले सीजन के कुछ पुराने खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए बरकार रखा है।

हसन महमूद जहां खुलना टाइगर्स में जलवा बिखेरते नजर आएंगे, वहीं नाहिद राणा को रंगपुर टाइगर्स में शामिल हुए हैं। लिटन दास (ढाका कैपिटल्स), शमीम हुसैन (चिट्टागोंग किंग्स) द्वारा पिक किए। बांग्लादेशी के मौजूदा टी20 कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को ड्राफ्ट के शुरुआत में कोई खरीदार नहीं मिल पाया था, लेकिन बाद में उन्हें बरिशाल ने चुना। शांतो वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में हैं।

सिलहट ने मशरफे मुर्तजा को एक बार फिर अपने साथ बरकरार रखा है। सिलहट ने जाकिर हसन, तंजीम हसन, पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज मुन्से को भी बरकरार रखा था, जबकि सीधे जैकर अली को साइन किया था। ड्राफ्ट में जिन लोगों को चुना गया उनमें रीस टॉपली, रहकीम कॉर्नवाल और समीउल्लाह शेनवारी का नाम शामिल है।

डेविड मलान और मोहम्मद नबी बने डिफेंडिंग चैंपियन टीम का हिस्सा

पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम को गत चैंपियन बरिशाल ने बरकरार रखा। उन्होंने सीधे तौर पर तौहीद ह्रदय, डेविड मलान, काइल मेयर्स, मोहम्मद नबी, फहीम अशरफ, मोहम्मद अली और जहानदाद खान को साइन किया। उन्होंने ड्राफ्ट से पथुम निसांका को भी पिक किया। हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाज बीपीएल के दौरान आंशिक रूप से उपलब्ध है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब (ढाका कैपिटल्स), आकिफ जावेद (रंगपुर राइडर्स) और मोहम्मद हसनैन (खुलना टाइगर्स) भी ड्राफ्ट में पिक हुए हैं। जेम्स फुलर जहां बरिशाल टीम के साथ जुड़ेंगे, वही ग्राहम क्लार्क चिट्टागोंग के लिए खेलेंगे।बीपीएल की सभी टीमें टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले यानी 27 दिसंबर तक किसी भी खिलाड़ी को ड्राफ्ट डायरेक्ट साइन कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications