बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एशिया कप (Asia Cup 2023) शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ओपनर और विकेटकीपर लिटन दास (Litton Das) वायरल बुखार के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम ने नए खिलाड़ी को शामिल किया है। बांग्लादेशी टीम गुरुवार, 31 अगस्त को पल्लेकेले में मेज़बान श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
लिटन दास बांग्लादेशी टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं, लेकिन अब वह बाहर हो चुके हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयन पैनल ने लिटन दास की जगह 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को स्क्वॉड में शामिल किया है।
बीसीबी के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा,
"वह (अनामुल) घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम से उन पर अपनी नज़रें बनाई हुईं थी। उनके बारे में हम हमेशा विचार कर रहे थे।"
उन्होंने आगे कहा,
"लिटन (दास) की अनुपलब्धता के कारण, हमें एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी, जो विकेटकीपिंग कर सके, और अब इसके लिए अनामुल को मौका मिल गया है।"
अनामुल हक ने अभी तक कुल 44 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों की 41 पारियों में उन्होंने 30.58 की औसत और 74.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 1,254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 120 है।
बहरहाल, बांग्लादेश के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। लिटन दास से पहले तेज गेंदबाज इबादत होसैन भी पिछले महीने अफगानिस्तान सीरीज के दौरान लगी घुटने की चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। वहीँ वनडे टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और पीठ की चोट के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के नेतृत्व में एशिया कप का ख़िताब अपने नाम करने उतरेगी।