लॉकी फर्ग्यूसन ने T20I मुकाबले में सभी 4 ओवर मेडन डालकर मचाई सनसनी, रचा इतिहास; सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

Neeraj
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला है
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला है

Most maiden overs in a T20I game by a bowler: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 39वां मैच न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है। त्रिनिदाद में हो रहे इस मैच में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने एक जबरदस्त कारनामा किया और अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 ओवर मेडन फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने लॉकी फर्ग्यूसन

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इस मुकाबले में अलग ही लय में गेंदबाजी करते नजर आए। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज उनके सामने बेबस दिखे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना एक भी रन खर्च किए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने अपने स्पेल के सभी 4 ओवर मेडन किए हैं। फर्ग्यूसन से पहले यह कारनामा साद बिन जफर भी कर चुके हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है।

कनाडा के साद बिन जफर ने 2021 में पनामा के खिलाफ हुए मैच में अपने स्पेल के सभी 4 ओवर मेडन फेंके थे और दो विकेट भी हासिल किए थे। उस मुकाबले को कनाडा ने 208 रन के विशाल अंतर से जीता था।

पापुआ न्यू गिनी ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रखा 79 रन का टारगेट

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाए। पूरी टीम 19.4 ओवरों में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम को जीत के लिए 79 रन बनाने होंगे।

गौरतलब हो कि केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस मुकाबले को जीतकर कीवी टीम अपनी साख जरूर बचाना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए की थी, जिसमें उसे 84 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों कीवियों को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद यूगांडा के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जरूर जीत हासिल की थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now