न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त लीडर हैं। फर्ग्युसन ने पांड्या की कप्तानी में आईपीएल (IPL) में खेलने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
लोकी फर्ग्युसन ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर कहा 'हार्दिक पांड्या को पहले दिन से ही मैं काफी ज्यादा मानता हूं। मैंने उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस में खेला है और वो एक जबरदस्त लीडर हैं। केन विलियमसन भी इसी तरह के कप्तान हैं। टीम में हर किसी के लिए उनके पास टाइम रहता है।'
हार्दिक पांड्या एक शानदार कप्तान हैं - लोकी फर्ग्युसन
लोकी फर्ग्युसन ने आगे कहा 'हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी कप्तानी की है। अगर आप उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखें तो वो काफी शानदार रहती है। वो एक बेहतरीन लीडर हैं। मुझे उनकी कप्तानी में खेलकर काफी मजा आया।'
लोकी फर्ग्युसन की अगर बात करें तो इस वक्त वो न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत दौरे पर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी। देखा जाए तो दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच रहेगा। पिछले मैच में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी की थी लेकिन वह भी एक मुश्किल जीत रही थी। इस बार बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली टीम को जीत मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी।
न्यूजीलैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं और इसके बावजूद उन्होंने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है। उन्होंने पहला मुकाबला आसानी से जीता और दूसरे मैच में कम रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को आखिरी ओवर तक जीत से दूर रखा।