Big Bash League Draft : बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए ड्राफ्ट प्रक्रिया जारी है। अभी तक कई सारे खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। खासकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के प्लेयर्स का बोलबाला रहा है। पहले राउंड के दौरान इंग्लैंड के 4 और न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग टीमों में हुआ है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का सेलेक्शन सबसे पहले हुआ। उन्हें ड्राफ्ट के दौरान मेलबर्न स्टार्स की टीम ने सेलेक्ट किया। जबकि सिडनी सिक्सर्स ने रिटेंशन कार्ड का प्रयोग करके जेम्स विंस को अपनी टीम में शामिल किया।
आईपीएल में खेलने वाले कई सारे क्रिकेटरों का चयन बिग बैश लीग में हुआ है। कॉलिन मुनरो जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें ब्रिस्बेन हीट ने साइन किया है। हालांकि मुनरो की साइनिंग ड्राफ्ट प्रक्रिया से पहले ही हो चुकी थी। इसके अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेलने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप को भी होबार्ट हरिकेंस ने साइन किया है। शाई होप एक बार फिर रिकी पोंटिंग के अंडर खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि पोंटिंग होबार्ट के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं।
आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन का चयन भी बिग बैश लीग में हुआ है। उन्हें सिडनी थंडर की टीम ने साइन किया है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टॉम करन, क्रिस जॉर्डन और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी भी बिग बैश लीग में सेलेक्ट किए गए हैं। पाकिस्तान के उसामा मीर का भी सेलेक्शन बिग बैश लीग में हुआ है। उन्हें मेलबर्न स्टार्स की टीम ने साइन किया है। टिम साइफर्ट मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा बने हैं।
बिग बैश लीग ड्राफ्ट में चुने गए खिलाड़ी
बेन डकेट - मेलबर्न स्टार्स, जेम्स विंस - सिडनी सिक्सर्स (रिटेंशन), लॉरी इवांस - मेलबर्न रेनेगेड्स, लोकी फर्ग्यूसन - सिडनी थंडर, शाई होप - होबार्ट हरिकेंस, जेमी ओवरटन - एडिलेड स्ट्राइकर्स (रिटेंशन), कॉलिन मुनरो - ब्रिस्बेन हीट (प्री- साइन्ड खिलाड़ी), फिन एलेन - पर्थ स्कॉर्चर्स (प्री- साइन्ड खिलाड़ी), टॉम करन - मेलबर्न स्टार्स (प्री- साइन्ड खिलाड़ी), जैकब बेथेल - मेलबर्न रेनेगेड्स, ओली पोप - एडिलेड स्ट्राइकर्स (प्री- साइन्ड खिलाड़ी), होबार्ट हरिकेंस - क्रिस जॉर्डन (प्री- साइन्ड खिलाड़ी), सैम बिलिंग्स - सिडनी थंडर (प्री- साइन्ड खिलाड़ी), अकील होसेन - सिडनी सिक्सर्स (प्री- साइन्ड खिलाड़ी) और उसामा मीर - मेलबर्न स्टार्स।