नीदरलैंड्स टीम (Netherlands Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी लोगान वैन बीक का मानना है कि उनकी टीम के पास पूरी क्षमता है कि वो इंग्लैंड को हरा सकें। लोगान वैन बीक के मुताबिक अगर उनकी टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया तो फिर इसे अपसेट ना कहा जाए। उन्होंने कहा कि नीदरलैंड्स ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है कि उनके अंदर काफी दमखम है।
इंग्लैंड का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा है। वो सात में से छह मुकाबले हार चुके हैं। अपने पिछले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करना भी काफी मुश्किल लग रहा है। दूसरी तरफ नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर सबको चौंका दिया था और दिखाया था कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
दो जीत से साबित होता है कि हमारी टीम अच्छी है - लोगान वैन बीक
लोगान वैन बीक के मुताबिक उनकी टीम के पास ऐसी क्षमता है कि वो टॉप टीमों को टक्कर दे सकें। द डेली मेल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
एक जीत से ये साबित हो गया था कि हम यहां आने के हकदार हैं लेकिन दो जीत से ये कंफर्म हो गया है कि हम वास्तव में काफी बेहतरीन टीम हैं। अगर हम तीसरी जीत हासिल कर लेते हैं तो फिर ये चीज पुख्ता हो जाएगी कि वाकई में हम वर्ल्ड कप में होना डिजर्व करते थे। इंग्लैंड के खिलाफ जीत कोई उलटफेर नहीं होगी। पिछले कुछ हफ्ते से उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
आपको बता दें कि नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज जैसी टीम को हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था और उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी।