आईपीएल में सबसे लंबे छक्के

Last Modified Feb 14, 2019 15:36 IST

आईपीएल सहित दुनिया भर में खेले जाने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों को पहली गेंद से ही हमलावर रुख अपनाना पड़ता है, इस लिए बल्लेबाज़ों पर इस बात का दबाव रहता है कि वे हर गेंद को सीमा-रेखा के पार पहुँचायें। इस पक्रिया में कुछ बल्लेबाज़ जल्दी अपना विकेट गंवा देते हैं जबकि कुछ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं।

लेकिन इन सबके बीच कई बार ऐसा भी होता है जब बल्लेबाज़ गेंद को पूरी ताकत के साथ हिट करते हैं और गेंद 100 मीटर से भी दूर जा गिरती है, ऐसा आईपीएल में भी काफी बार हुआ है।

तो, आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल इतिहास में बल्लेबाज़ों द्वारा लगाए शीर्ष 10 लंबे छक्कों के बारे में:

खिलाड़ीटीमछक्के की लंबाई
एल्बी मोर्कलराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स125
प्रवीण कुमारकिंग्स इलेवन पंजाब124
एडम गिलक्रिस्टकिंग्स इलेवन पंजाब122
रॉबिन उथप्पारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर120
रॉस टेलररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर119
क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर119
गौतम गंभीरकोलकाता नाइट राइडर्स117
रोहित शर्माडेक्कन चार्जर्स115
एम एस धोनीचेन्नई सुपर किंग्स112
क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर111

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications