यूएसए में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन (Sunil Narine) को अपना कप्तान नियुक्त किया है। 13 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस दौरान लॉस एंजिल्स के लिए मार्टिन गप्टिल, जेसन रॉय और आंद्रे रसेल समेत कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आएंगे।
सुनील नारेन की अगर बात करें तो वो आईपीएल में पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा वो सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए भी खेलते हैं। अब वो फ्रेंचाइजी की एक और टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए ना केवल खेलेंगे बल्कि कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे और उनके ऊपर एक ब़ड़ी जिम्मेदारी होगी।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने एडम जंपा, मार्टिन गप्टिल और राइली रूसो से भी करार किया है। इस टीम में भारत के उन्मुक्त चंद और अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा व अली खान भी शामिल हैं। मल्होत्रा उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कमाल किया है। चंद, मल्होत्रा और अली खान को मार्च में फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट के जरिये अपने साथ जोड़ा था।
आपको बता दें कि मेजर क्रिकेट लीग 2023 में कुल मिलाकर छह टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 13 जुलाई को शुरू होगा और 30 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की पूरी टीम इस प्रकार है।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम
सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, एडम जैम्पा, जेसन रॉय, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, रिली रोसो, अली खान, अली शेख, भास्कर यादरम, कोर्ने ड्राई, जसकरण मल्होत्रा, नितिश कुमार, सैफ बदर, शैडली वेन शैलविक और उन्मुक्त चंद।