भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी हो गई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने आउट होने को लेकर भी बयान दिया।
पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों पर 9 चौकों से 43 रन बनाए। उनकी इस पारी की वजह से भारतीय टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। हालांकि दुश्मंथा चमीरा की एक गेंद तेजी से उनके हेलमेट में लगी और इसके बाद वो अपनी लय खो बैठे और आउट हो गए।
अपनी धुआंधार पारी को लेकर पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान
पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा,
मैं अब पूरी तरह ठीक हूं। जब मैं आउट होकर वापस गया तो राहुल द्रविड़ सर ने कुछ नहीं कहा। मैंने कमजोर गेंदों के खिलाफ रन बनाए। मैं स्कोरबोर्ड को चलाए रखना चाहता था। पिच काफी अच्छी थी। पहली पारी में तो पिच अच्छी थी ही लेकिन दूसरी पारी में ये और बेहतर हो गई। मुझे तेज गेंदबाजों का सामना करना पसंद है।
पृथ्वी शॉ ने आगे ये भी कहा कि जिस तरह का शॉट खेलकर वो आउट हुए उससे काफी निराश हैं। उन्होंने आगे कहा,
जिस तरह का शॉट खेलकर मैं आउट हुआ उससे काफी निराश था। सिर पर गेंद लगने के बाद मेरा थोड़ा ध्यान भंग हुआ और वो शॉट खेल बैठा।
शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रॉप किये जाने के बाद श्रीलंका दौरे पर सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी गयी और उन्होंने पहले वनडे श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाकर अपने ऊपर जताये गए भरोसे को सही साबित किया।