5 क्रिकेटर जिनके नाम में है प्यार का अहसास, एक का सरनेम भी है वैलेंटाइन; एक ने IPL में दिखाया था जलवा

क्लाइव रोज
क्लाइव रोज की तस्वीर (photo credit: instagram/cliver13)

Cricketers love related names: वैलेंटाइन वीक चल रहा है। आज 14 फरवरी है, और यह दिन कपल्स के लिए काफी खास होता है। लोग इसे यादगार बनाने के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। वहीं, जब बात प्यार की होती है, तो उस पर कई शायरी और कहावत बनाई गई हैं। कहावत भी है कि कुछ लोगों की सूरत में ही प्यार झलकता है, या फिर कोई ऐसा नाम सुनाई पड़ जाता है, जो सुनने में ही बड़ा प्यारा लगता है।

Ad

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिनके नाम प्यार से जुड़े हैं। ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनके नाम में प्यार का अहसास होता है। जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

ऐसे क्रिकेटर्स जिनके नाम से होता है प्यार का अनुभव

5. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर दिवंगत अल्फ वैलेंटाइन

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर दिवंगत अल्फ वैलेंटाइन का नाम भी शामिल है। वैलेंटाइन बाएं हाथ के स्पिनर थे और अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं। अल्फ वैलेंटाइन का नाम पढ़ते ही दिमाग में वैलेंटाइन डे का ख्याल आ जाता है।

4. मार्टिन लव

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्टिन लव का नाम भी बहुत खास है। मार्टिन के नाम के आगे "लव" आता है, और इस नाम को सुनते ही प्यार का अहसास आता है।

3. क्लाइव रोज

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्लाइव रोज कभी इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेले। क्लाइव रोज का नाम पढ़ते ही दिमाग में गुलाब के फूल का ख्याल जरूर आता है। यह बहुत ही यूनिक नाम है।

Ad

2. लव एब्लिश

भारत के लव एब्लिश भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। यह खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुका है। इनका नाम लेते हुए बहुत प्यारा सा लगता है। कोई गुस्से में इस क्रिकेटर का नाम ले ही नहीं सकता है। लव ने अपने आईपीएल करियर में कुल 3 मैच खेले।

1. जोई डार्लिंग

हर कोई अपने पार्टनर को प्यार से "डार्लिंग" कहकर संबोधित करता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इस क्रिकेटर का नाम जोई डार्लिंग है, जो अपने आप में काफी खास है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications