लंका प्रीमियर लीग 2020 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स ने कोलंबो किंग्स को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले खेलते हुए कोलंबो किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। जवाब में गाले ग्लैडिएटर्स ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गाले ग्लैडिएटर्स के कप्तान भानुका राजपक्षा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। महज 3 रन पर ही लाहिरु उदाना के रूप में कोलंबो किंग्स ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। दिनेश चांडीमल सिर्फ 14 रन ही बना सके और 33 के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महज 75 रन तक ही कोलंबो किंग्स ने अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे।
ये भी पढ़ें: 5 ऐसे बल्लेबाज जो अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 'गोल्डन डक' का हुए शिकार
कोलंबो किंग्स के लिए डी बेल-ड्रुमोंड ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए
हालांकि डी बेल-ड्रुमोंड एक छोर पर टिके रहे और 53 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। निचले क्रम में इसुरु उदाना ने 11 गेंद पर 19 रन बनाए। गाले ग्लैडिएटर्स की तरफ से लक्षन संदाकन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की टीम ने भी सिर्फ 77 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान भानुका राजपक्षा ने 17 गेंद पर 33 रन बनाए और आजम खान ने 21 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शेहान जयसूर्या ने भी 24 गेंद पर 22 रन बनाए। 136 रन तक कोलंबो की टीम 8 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन धनंजय लक्षन एक छोर पर टिके रहे और 23 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर
कोलंबो किंग्स - 150/9
गाले ग्लैडिएटर्स - 151/8
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 'किंग पेयर' बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी