जाफना स्टैलिंस ने दाम्बुला वाइकिंग को हराकर लंका प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले खेलते हुए जाफना स्टैलिंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए, जवाब में दाम्बुला वाइकिंग की टीम 19.1 ओवर में 128 रन पर ही सिमट गई।जॉनसन चार्ल्स को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल में जाफना स्टैलिंस का मुकाबला गाले ग्लैडिएटर्स से होगा।
दाम्बुला वाइकिंग के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जाफना स्टैलिंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। अविष्का फर्नांडो और जॉनसन चार्ल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 68 रनों की शानदार साझेदारी की। फर्नांडो ने 26 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 56 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसके बावजूद टीम 165 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही।
दाम्बुला वाइकिंग की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दाम्बुला वाइकिंग की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 18 रन तक ही उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिए। 11वें ओवर में 73 रन तक दाम्बुला ने अपने 5 अहम विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए और उपुल थरंगा ने 39 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। निचले क्रम में रमेश मेंडिस ने 10 गेंद पर 26 रनों की पारी खेल जरुर कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जाफना के लिए वनिंदू हसरंगा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
जाफना स्टैलिंस - 165/9
दाम्बुला वाइकिंग - 128/10