जाफना स्टैलिंस ने लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में जाफना की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में गाले ग्लैडिएटर्स की टीम 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। शोएब मलिक ने जाफना के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन (46 रन और 2 विकेट) किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि वनिंदू हसरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।जाफना स्टैलिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। अविष्का फर्नांडो और जॉनसन चार्ल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में 44 रनों की साझेदारी की। अविष्का फर्नांडो ने 23 गेंद पर 27 रन बनाए और जॉनसन चार्ल्स ने 15 गेंद पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में धनंजय डी सिल्वा और शोएब मलिक ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। शोएब मलिक ने 35 गेंद पर 46 रन बनाए और डी सिल्वा ने 20 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली।ये भी पढ़ें: कपिल देव ने बताया कि भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी हैआखिर में कप्तान थिसारा परेरा ने सिर्फ 14 गेंद पर नाबाद 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। धनंजय लक्षन ने गाले ग्लैडिएटर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।#LPL2020 #එක්වජයගමූ #wintogether #ஒன்றாகவெல்வோம்#Vaadamachan https://t.co/9W5H3tYFhd— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) December 16, 2020विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गाले ग्लैडिएटर्स ने गंवाए शुरुआती विकेटलक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 7 रन तक ही उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए कप्तान भानुका राजपक्षा और शेहान जयसूर्या ने 55 रनों की साझेदारी की। राजपक्षा ने सिर्फ 17 गेंद पर 40 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में आजम खान ने 17 गेंद पर 36 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से पूरी टीम 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। शोएब मलिक ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए।संक्षिप्त स्कोरजाफना स्टैलिंस - 188/6गाले ग्लैडिएटर्स - 135/9Jaffna Stallions are LPL champs, down Galle Gladiators..https://t.co/cLQHjhgMBI— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) December 16, 2020ये भी पढ़ें: AUS vs IND - मयंक अग्रवाल और मार्नस लैबुशेन के प्रदर्शन के ऊपर सबकी निगाहें रहेंगी - सुनील गावस्कर