लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में शुक्रवार को कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बी-लव कैंडी ने दाम्बुला औरा को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में जाफना किंग्स ने गाले टाइटंस को 8 विकेटों से मात दी।
दाम्बुला औरा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा ने 39 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली। बी-लव कैंडी की तरफ से मुजीब उर रहमान ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बी-लव कैंडी ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 26 गेंद पर 28 और दिनेश चांडीमल ने 29 गेंद पर 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज 20 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे और आसिफ अली ने भी 8 गेंद पर 16 रन बनाए। मुजीब उर रहमान को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो गाले टाइटंस पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना पाई। कप्तान दसुन शनाका ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 गेंद पर 30 रन बनाए। शेवोन डेनियल ने भी 25 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। हालांकि टीम के ज्यादातर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से सिर्फ 117 रन ही बन सके। जाफना किंग की तरफ से दुनिथ वेलालगे ने 4 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली
जाफना किंग्स ने इस टार्गेट को आसानी से 12.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं तौहीद हृदोय ने 23 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली।