लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के तीसरे मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बी-लव कैंडी को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में बी-लव कैंडी की टीम 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। बाबर आजम (Babar Azam) को उनके बेहतरीन अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोलंबो स्ट्राइकर्स के कप्तान निरोशन डिकवेला ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि डिकवेला खुद सिर्फ 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। बाबर आजम एक छोर पर टिके रहे और 52 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। नुवानिदू फर्नांडो ने भी 31 गेंद पर 28 रन बनाए। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और इसी वजह से टीम 157 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। कैंडी की तरफ से इसुरु उदाना ने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
नसीम शाह और मथीशा पथिराना ने की जबरदस्त गेंदबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी कैंडी ने 34 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए और मुश्किलों में आ गई। दिनेश चांडीमल 10 और कमिंदू मेंडिस 15 रन ही बना सके। दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 22 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली। हालांकि वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। कोई भी बल्लेबाज एक छोर पर टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और यही वजह रही कि टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन तक ही पहुंच पाई। कोलंबो की तरफ से नसीम शाह और मथीशा पथिराना ने जबरदस्त गेंदबाजी की। नसीम शाह ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं पथिराना ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।