लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के 19वें मुकाबले में दाम्बुला औरा ने बी-लव कैंडी को 20 रन से हराकर अपना टॉप पोजिशन पक्का कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दाम्बुला औरा ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में बी-कैंडी की टीम 19.4 ओवर में 142 रन बनाकर सिमट गई। धनंजय डी सिल्वा को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बी-लव कैंडी के कप्तान वनिंदू हसरंगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाम्बुला औरा की शुरुआत काफी अच्छी रही। अविष्का फर्नांडो और सदीरा समरविक्रमा ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान समरविक्रमा ने 26 गेंद पर 31 रन बनाए। जबकि अविष्का फर्नांडो ने 27 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में बेन मैक्डरमॉट ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में हेडन केर ने 16 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। नुवान परदीप ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
धनंजय डी सिल्वा ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए
टार्गेट का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी ने 12 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। फखर जमान और मोहम्मद हारिस दोनों ही फ्लॉप रहे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में दिनेश चांडीमल ने पारी को संभाला। उन्होंने 46 गेंद पर 6 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने भी 15 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। हालांकि टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से जरुरी नेट रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया। आखिर में इसुरु उदाना ने भी 21 गेंद पर 23 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। धनंजय डी सिल्वा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट लिए।