लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL) का टाइटल बी-लव कैंडी ने अपने नाम कर लिया है। कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में बी लव कैंडी ने दाम्बुला औरा को 5 विकेट से हराया और पहली बार खिताब पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दाम्बुला औरा ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में कैंडी ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एंजेलो मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द मैच और वनिंदू हसरंगा को (279 रन एवं 19 विकेट) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दाम्बुला औरा की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 11 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो केवल 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। मेंडिस ने 22 और समरविक्रमा ने 36 रन बनाए। कुसल परेरा 31 रन बनाकर नाबाद रहे और धनंजय डी सिल्वा ने भी 29 गेंद पर 40 रन बनाए।
एंजेलो मैथ्यूज 21 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे
टार्गेट का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी की शुरुआत अच्छी रही। मोहम्मद हारिस और कमिंदू मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 49 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद हैरिस ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए और कमिंदू मेंडिस ने 37 गेंद पर 44 रन बनाए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 21 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दिनेश चांडीमल ने भी 24 रन बनाए। आखिर में आसिफ अली ने 10 गेंद पर 19 रन बनाए। टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और उसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। नूर अहमद ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।