श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एशिया कप से पहले खेली जबरदस्त पारी, टीम को दिलाई एकतरफा जीत

Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 2
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 2

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के 14वें मुकाबले में दाम्बुला औरा ने गाले टाइटंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। जवाब में गाले टाइटंस ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अविष्का फर्नांडो को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दाम्बुला औरा के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गाले टाइटंस की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। टीम लगातार अपने विकेट्स गंवाती रही। कप्तान दसुन शनाका के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दसुन शनाका ने 26 गेंद पर 5 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ उन्हें नहीं मिला। टिम साइफर्ट 15 और शाकिब उल हसन सिर्फ 13 रन ही बना पाए। इसी वजह से टीम 133 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

अविष्का फर्नांडो ने धुआंधार पारी खेल अपने दम पर टीम को दिलाई जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी दाम्बुला औरा की शुरुआत काफी शानदार रही। अविष्का फर्नांडो और कप्तान कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मेंडिस ने 18 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में सदीरा समरविक्रमा ने 18 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। वहीं अविष्का फर्नांडो एक छोर पर टिके रहे और 49 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। लाहिरु कुमारा ने गाले टाइटंस की तरफ से 31 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। दाम्बुला की ये चौथी जीत है और गाले टाइटंस की चौथी हार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment