जबरदस्त जीत के साथ फाइनल में पहुंची दाम्बुला औरा, गाले टाइटंस को 6 विकेट से हराया

Photo Courtesy - Lanka Premier League Twitter
Photo Courtesy - Lanka Premier League Twitter

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दाम्बुला औरा ने गाले टाइटंस को छह विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही दाम्बुला ने फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 146 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में दाम्बुला ने इस टार्गेट को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दाम्बुला औरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गाले टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज भानुका राजपक्षा बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले लसिथ क्रूसपुल्ले एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 61 गेंद पर 7 चौके की मदद से 80 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल भी नहीं मिला। हेडन केर ने दाम्बुला की तरफ से 3 विकेट लिए।

कुसल मेंडिस और कुसल परेरा की बेहतरीन बल्लेबाजी

टार्गेट का पीछा करने उतरी दाम्बुला औरा की शुरुआत काफी तेज रही। अविष्का फर्नांडो और कप्तान कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 33 रनों की साझेदारी की। अविष्का फर्नांडो ने 14 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। वहीं कप्तान कुसल मेंडिस ने 45 गेंद पर 6 चौके की मदद से 49 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में कुसल परेरा ने भी जबरदस्त योगदान दिया। उन्होंने 39 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में टीम को सिर्फ एक ही रन बनाने थे और चौथी गेंद पर उन्होंने टार्गेट को हासिल कर लिया।

Quick Links