लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बी-लव कैंडी ने गाले टाइटंस को 34 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बी-लव कैंडी ने फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है, जहां उनका सामना दाम्बुला औरा के साथ होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बी-लव कैंडी ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और जवाब में गाले टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। वनिंदू हसरंगा को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (48 रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बी-लव कैंडी के कप्तान वनिंदू हसरंगा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 20 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से दिनेश चांडीमल और कप्तान वनिंदू हसरंगा ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। दिनेश चांडीमल ने 38 रन बनाए और हसरंगा ने 30 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज ने भी 17 गेंद पर 24 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
गाले टाइटंस की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी गाले टाइटंस की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन उसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाने की वजह से दबाव में आ गई। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 38 रन जोड़े। लिट्टन दास ने 25 रन बनाए। हालांकि इसके बाद 87 रन तक 5 विकेट गिर गए। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 17 रन ही बना पाए और सोनल दिनुशा ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। मिडिल ओवर्स में टीम तेज गति से रन नहीं बना पाई और विकेट भी गंवाए। इसी वजह से 123 रन तक ही पहुंच सके। हसरंगा ने 21 रन देकर 2 और चतुरंगा डी सिल्वा ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।