लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के दूसरे मुकाबले में गाले टाइटंस ने दाम्बुला औरा को सुपर ओवर में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में दाम्बुला औरा ने भी 7 विकेट पर 180 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में गाले टाइटंस ने जीत हासिल की। दसुन शनाका को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दाम्बुला औरा के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। गाले टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज शेवोन डेनियल ने 26 गेंद पर 33 रन बनाए। इसके अलावा भानुका राजपक्षा ने 34 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने भी 14 गेंद पर 23 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम में दसुन शनाका ने 21 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेल टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाया।
धनंजय डी सिल्वा ने 31 गेंद पर 43 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी दाम्बुला की शुरूआत काफी खराब रही। महज दो रन पर ही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा ने 31 गेंद पर 43 और कुसल परेरा ने 25 गेंद पर 40 रन बनाकर पारी को संभाला। निचले क्रम में एलेक्स रॉस ने 28 गेंद पर 39 रन बनाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हेडन केर ने भी 10 गेंद पर 20 रन बनाए और मुकाबला टाई हो गया।
सुपर ओवर में दाम्बुला की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 9 रन ही बना सकी और गाले ने इस टार्गेट को आसानी से सिर्फ दो गेंद पर ही हासिल कर लिया। भानुका राजपक्षा ने चौका और छक्का लगाकर टीम को बेहतरीन जीत दिला दी।