Ayush Badoni Out In Nervous Nineties : दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अच्छी खासी बढ़त बना ली है। इस मैच में दिल्ली की तरफ से विराट कोहली भी खेल रहे थे लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वो मात्र 6 रन ही बना सके। टीम के लिए सबसे कम रन अभी तक उन्होंने ही बनाए हैं। हालांकि दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने जरूर तूफानी पारी खेली लेकिन महज 1 रन से वो अपने शतक से दूर रह गए।
रेलवे के 241 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा सिर्फ 10 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद सनत सांगवान और यश धुल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज स्कोर को 78 रन तक लेकर गए। सांगवान ने 81 गेंद पर 4 चौके की मदद से 30 रन बनाए। जबकि यश धुल ने 69 गेंद पर 7 चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेली। 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली सिर्फ 6 रन ही बना सके।
आयुष बदोनी ने 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
इसी वजह से टीम के 97 रन तक ही 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद कप्तान आयुष बदोनी और सुमित माथुर ने पारी को संभाला। आयुष बदोनी ने 77 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वो महज 1 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। सुमित माथुर ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। इसी वजह से दिल्ली की टीम इस वक्त काफी बेहतरीन पोजिशन में है।
आपको बता दें कि इस मैच में काफी ज्यादा निगाहें विराट कोहली के ऊपर थीं कि वो किस तरह का खेल दिखाते हैं। हालांकि विराट कोहली पहली पारी में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।