Virat Kohli flop performance: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सातवां राउंड 30 जनवरी से शुरू हुआ। वैसे तो इस राउंड में 16 मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इसकी बड़ी वजह विराट कोहली हैं। विराट को खेलते देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहले दिन ही हजारों की संख्या में फैंस आए लेकिन उन्हें कोहली को बल्लेबाजी करते देखने का मौका नहीं मिला, क्योंकि आखिरी सत्र में दिल्ली की बल्लेबाजी आई थी। हालांकि, दूसरे दिन फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और विराट बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रेड बॉल में उनकी खराब फॉर्म जारी रही और वह सिर्फ 6 रन बनाकर रेलवे के हिमांशु सांगवान का शिकार बने।
विराट कोहली को हिमांशु सांगवान के किया क्लीन बोल्ड
दिल्ली बनाम रेलवे मैच के दूसरे दिन सुबह से ही बड़ी मात्रा में फैंस विराट कोहली को देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गए थे। वहीं जब 24वें ओवर में यश ढुल का विकेट गिरा तो फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि अब कोहली को बल्लेबाजी के लिए आना था। विराट ने शुरू में कुछ गेंदों को खेला और मौका मिलने पर रन भी भागे। इसके बाद 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ हिमांशु सांगवान के खिलाफ चौका जड़ा तो फैंस खुशी से झूम उठे।
हालांकि, उनकी खुशी अगली ही गेंद पर दुख में बदल गई और हिमांशु ने कोहली की स्टंप्स बिखेर दिए। इस दिग्गज बल्लेबाज को आउट करने के बाद हिमांशु ने बेहद ही आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। कोहली ने अपनी पारी में 15 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। फैंस को उम्मीद होगी कि जब विराट दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आएं तो कुछ कमाल करें ताकि उनका स्टेडियम में आना सफल रहे।
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में की वापसी
विराट कोहली ने लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लिया है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर, 2012 में दिल्ली के लिए मैच खेला था और इसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आते रहे लेकिन अपनी घरेलू टीम के लिए रणजी नहीं खेले। हालांकि, बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार अब सभी के लिए उपलब्ध होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। इसी वजह से कोहली भी खेल रहे हैं।