LSG Best Playing 11 for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टक्कर होगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध करेगी। LSG की कमान इस बार केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत के हाथों में होगी, जो इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे।
LSG की टीम में ऋषभ पंत किस पोजीशन पर खेलते हुए नजर आएंगे, इसे लेकर अभी भी संशय बरकरार है। DC की टीम में पंत पिछले सीजन में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखे गए थे, लेकिन उनके पास ओपनिंग करने का भी अनुभव है। ऐसे में अगर पंत LSG के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी। आइए जानते हैं कि अगर पंत LSG के लिए ओपन करते हैं, तो टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
LSG की टीम में कई ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, मिचेल मार्श कप्तान पंत के परफेक्ट ओपनिंग पार्टनर साबित हो सकते हैं। इसके बाद युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी नंबर तीन पर खेलने के लिए अच्छे विकल्प हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कुछ बढ़िया पारियां खेली थीं।
नंबर चार पर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम क्रीज पर उतरे सकते हैं। उन्हें इस पोजीशन पर खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। वह पहली बार LSG की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले मार्करम SRH की टीम का हिस्सा हुआ करते थे।
नंबर 5 पर विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दिख सकते हैं। इसके बाद डेविड मिलर और शहबाज अहमद फिनिशर्स की भूमिका निभाने के लिए एकदम सही विकल्प हैं। मिलर गेम को फिनिश करने का काम काफी अच्छे तरीके से करते हैं। गेंदबाजी की बात करें, तो रवि बिश्नोई प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालने की जिम्मेदारी आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव के कन्धों पर होगी।
ऋषभ पंत के ओपनिंग करने पर LSG की बेस्ट प्लेइंग 11
मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद