Sanjiv Goenka on controversy with KL Rahul: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काफी चर्चा में रही थी। इसके पीछे की वजह उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि टीम के तत्कालीन कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच कंट्रोवर्सी थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा हार से गोयनका काफी भड़क गए थे और उन्होंने मैच खत्म होते ही मैदान पर ही राहुल के ऊपर अपनी भड़ास निकाल दी थी। इसके बाद, उन्होंने बाद में राहुल को डिनर पर भी बुलाया था और सभी चीजों के सही होने के संकेत दिए थे लेकिन हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया और ना ही उन्हें नीलामी में दोबारा साइन किया। अब गोयनका ने राहुल को लेकर एक पॉडकास्ट में खुलकर बातचीत की और उनके बारे में कुछ अहम बातें कहीं।
संजीव गोयनका ने राहुल को बताया फैमिली मेंबर
केएल राहुल के साथ विवाद को लेकर संजीव गोयनका ने अब अपनी बात रखी है। The Ranveer Show Hindi के 336वें एपिसोड में LSG के मालिक नजर आए और इस दौरान उनसे राहुल को लेकर भी पूछा गया। जवाब में उन्होंने कहा:
"केएल राहुल हमेशा परिवार के सदस्य रहे हैं, और मुझे पता है कि वह भविष्य में भी बने रहेंगे। उन्होंने तीन साल तक लखनऊ की कप्तानी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया। मेरे लिए उनके लिए दिल से दुआ ही निकलेगी, चाहे जो भी हो जाए।"
गोयनका ने राहुल को आगे लेकर कहा कि उन्हें खूब सफलता मिले। उन्होंने कहा:
"वह बहुत ईमानदार और सभ्य व्यक्ति हैं और मैं चाहता हूं कि उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति के साथ सब कुछ अच्छा हो। वह बहुत प्रतिभाशाली भी है और मेरी इच्छा है कि वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करे। मुझे पूरा यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"
बता दें कि केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने खरीदा और वह आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वहीं दिल्ली की टीम से नाता तोड़ने वाले ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है। हालांकि, ये दोनों अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते नजर आएंगे, इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।