केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस को आसानी से हरा दिया। इस तरह इस सीजन लखनऊ को एक और जीत मिली। वहीं इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें केएल राहुल के ऊपर कटाक्ष करते हुए उनके रन डिफेंड करने की क्वालिटी की तारीफ की गई।
एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 21वां मुकाबला खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही सिमट गई। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से यश ठाकुर और क्रुणाल पांड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी की। यश ठाकुर ने सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट लिए और क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि शुरुआती साझेदारी के बाद से गुजरात टाइटंस की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं।
लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड इस तरह के टोटल को डिफेंड करने में काफी अच्छा रहा है। यही वजह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो शेयर कर कप्तान केएल राहुल की तारीफ की और उनकी धीमी बल्लेबाजी का मजाक भी उड़ाया।
केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी का भी उड़ाया गया मजाक
वीडियो में क्रिएटर ने केएल राहुल से कहा कि बधाई हो केएल राहुल भाई। मेरे हिसाब से आपको तो भारत का अगला डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए। इस पर केएल राहुल ने कहा कि अब तू भी मेरी स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा। इस पर क्रिएटर ने फिर कहा कि नहीं-नहीं आप लगातार 160 के टोटल को डिफेंड कर ले रहे हैं। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो।
आपको बता दें कि केएल राहुल इस सीजन उतने बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी वो 31 गेंद पर 33 रन ही बना पाए।