LSG set to release KL Rahul: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को देखते हुए कई बड़े खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजर बनी हुई है। इनमें से एक नाम केएल राहुल का भी है, जिनके रिलीज किए जाने की काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी। वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान राहुल को रिलीज करने को तैयार है। राहुल का आईपीएल 2024 का सीजन कप्तानी के लिहाज से कुछ खास नहीं गया था, वहीं कुछ मैचों में बल्लेबाजी के दौरान उनके स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठे थे। इसी वजह से उनके रिटेन किए जाने की संभावना काफी कम लग रही थी। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि वो मेगा ऑक्शन में राहुल को दोबारा खरीदने का प्रयास नहीं करेंगे।
LSG ने लिया केएल राहुल को रिलीज करने का फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स अगले सीजन के लिए केएल राहुल को रिटेन करने की इच्छुक नहीं है और वह उन्हें रिलीज कर देगी। इसके पीछे बड़ी वजह राहुल के बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट को बताया गया है, जिससे टीम मैनेजमेंट खुश नहीं है। एक सूत्र ने बताया,
"मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर सहित एलएसजी प्रबंधन ने उनके आंकड़ों का विश्लेषण किया है और यह सामने आया है कि टीम लगभग सभी मैच हार गई है जहां केएल ने लंबी बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं। इससे पता चलता है कि उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ बड़े स्कोर बन रहे हैं। इसी वजह से टॉप ऑर्डर में आप इतना अधिक समय लेने का रिस्क नहीं उठा सकते हैं।"
ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि निकोलस पूरन और रवि बिश्नोई के साथ लखनऊ की फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी रिटेन करने को देख रही है, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों में आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इन सभी बातों की पुष्टि तभी हो पाएगी, जब फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा करेगी।