LSG के स्टार की T20 लीग में वापसी रही फीकी; नहीं खुला खाता, टीम को भी आखिरी ओवर में मिली हार

Neeraj
BBL - Perth Scorchers v Melbourne Renegades - Source: Getty
BBL - Perth Scorchers v Melbourne Renegades - Source: Getty

Mitchell Marsh flop show on return to BBL: बिग बैश लीग (BBL) में ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी फीकी रही। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने के कारण मार्श ने अब तक इस सीजन BBL का कोई भी मैच नहीं खेला था। सीजन का पहला मैच खेलने उतरे मार्श गोल्डन डक पर आउट हुए। पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने के बाद मार्श को गेंदबाजी करने का मौका भी नहीं मिला। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा है। यह इस सीजन उनकी टीम की सात मैचों में चौथी हार थी।

Ad

पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को मार्श की वापसी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चार मैच खेलने के बाद भी मार्श कुछ खास नहीं कर पाए थे। जिसके बाद अंतिम टेस्ट के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब BBL का पहला मैच भी उन्होंने बिना कुछ खास किए ही निकाल दिया। उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 147 रन ही बना सकी थी। स्कॉर्चर्स के लिए बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर ने 30 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली और उनकी पारी की बदौलत थी टीम 150 के करीब पहुंची थी। दूसरी ओर मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए एडम जैंपा ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

स्कोर का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स ने शून्य के स्कोर पर ही पहले ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। उनके चार विकेट केवल 10 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे जिसके बाद टीम काफी दबाव में थी। 10वें ओवर में 44 के स्कोर पर ही टीम का पांचवा विकेट भी गिर गया था और ऐसा लग रहा था कि मैच पूरी तरह से स्कॉर्चर्स की गिरफ्त में है। हालांकि, यहां से विल सदरलैंड ने एक अद्भुत पारी खेली। उन्होंने 45 गेंद में 70 रन बना दिए और छठे विकेट के लिए टॉम रॉजर्स के साथ 56 गेंद में 92 रनों की साझेदारी कर डाली। रॉजर्स 31 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते मैच जिता दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications