Beau Webster to replace Mitchell Marsh for SCG Test: ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार से सिडनी में भारत के खिलाफ होने जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले चार टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप साबित होने वाले ऑलराउंडर मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही 31 वर्षीय एक दूसरे ऑलराउंडर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया है जिन्होंने हाल ही में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस मैच को खेलने के लिए फिट घोषित किए गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत भरी खबर है।
ब्यू वेबस्टर करेंगे टेस्ट डेब्यू
तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया है। वह पहले भी इस सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिर बीच में उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था। अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो मार्च 2022 से अब तक वेबस्टर का औसत 57.1 का है। इस दौरान उन्होंने 81 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
पिछले साल उन्होंने 900 से अधिक रन बनाने के साथ ही 30 से अधिक विकेट भी झटके थे। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के महान प्लेयर सर गैरी सोबर्स के बाद शेफील्ड शील्ड के एक सीजन में 900 से अधिक रन बनाने और 30 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इस सीरीज से पहले उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ हुई सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
मिचेल स्टार्क के इस मैच में पसली की चोट के चलते खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्हें मैच के लिए फिट बताया गया है। स्टार्क की पसली में चोट लगी है जिसका बुधवार को स्कैन भी कराया गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे इस मैच में खेलने को लेकर पहले से ही निश्चिंत थी।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।