IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (LSG vs CSK) से लखनऊ में होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले 6 मैच में चार जीत हासिल की है और पिछले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस को हराया था। दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है और लगातार 5 हार का उन्हें सामना करना पड़ा है।एलएसजी और सीएसके के बीच अभी तक सिर्फ 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ की टीम 3-1 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। पिछले साल दोनों टीम के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों में लखनऊ ने चेन्नई को हराया था। सीएसके ने एलएसजी को 2023 में सिर्फ एक बार हराया था।LSG vs CSK के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XILucknow Super Giantsऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, आवेश खान, मिचेल मार्श (इम्पैक्ट प्लेयर)Chennai Super Kingsमहेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर)मैच डिटेलमैच - Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, IPL 2025तारीख - 14 अप्रैल 2025, 7.30 PM ISTस्थान - Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknowपिच रिपोर्टलखनऊ में पिछले मैचों को देखते हुए स्पिनरों को शायद उतनी मदद न मिले जितनी पहले मिलती थी। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।LSG vs CSK के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: निकोलस पूरन, डेवन कॉनवे, शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, नूर अहमद, खलील अहमदकप्तान - निकोलस पूरन, उपकप्तान - रचिन रविंद्रDream11 Fantasy Suggestion #2: निकोलस पूरन, डेवन कॉनवे, शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, नूर अहमद, खलील अहमदकप्तान - एडेन मार्करम, उपकप्तान - मिचेल मार्श