आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग मैचों का सफर आधे से ज्यादा बीत चुका और आज टूर्नामेंट का 37वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मौजूदा सीजन में दूसरी भिड़ंत है। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे वानखेड़े में खेला जायेगा। लखनऊ की टीम सात में से चार मुकाबले जीतकर पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई को अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं हुई है और टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 18 रनों से हार मिली थी। टीम की बल्लेबाजी के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। टॉप ऑर्डर में क्विंटन डी कॉक के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं, तो वहीं मनीष पांडे भी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। हालाँकि टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला अच्छी लय में हैं और मुंबई के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने इस सीजन अपना एकमात्र शतक भी इसी टीम के खिलाफ लगाया था। मध्यक्रम में दीपक हूडा और आयुष बदोनी को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके अलावा टीम को अपने ऑलराउंडर्स मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर की बल्लेबाजी का अधिक फायदा उठाने की जरूरत है।
मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन एक बुरे सपने की तरह है। लगातार सात हार से टीम की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें लगभग खत्म ही हो गई हैं। हालाँकि अब टीम को अपनी साख बचाने के लिए बेहतर खेल दिखाना होगा। अच्छे प्रदर्शन के लिए इशान किशन और रोहित शर्मा दोनों के बल्ले से रन आने बहुत आवश्यक है। वहीं टीम को किरोन पोलार्ड के प्रदर्शन को लेकर भी थोड़ा सोचना होगा और बाहर बैठे विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं और इसी वजह से अन्य गेंदबाजों को मार पड़ रही है। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वहीं ऋतिक शौक़ीन ने भी अपने पहले मैच में काफी प्रभवित किया था।
LSG vs MI के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
लखनऊ और मुंबई के बीच अभी तक एक ही मुकाबला हुआ है और उसमें LSG ने जीत हासिल की थी।
आज का IPL मैच LSG vs MI कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच LSG जीतेगी।