शनिवार को आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी में से एक लखनऊ ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया। गंभीर की बतौर मेंटर क्या भूमिका होगी, इसको लेकर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने प्रतिक्रिया दी और उनकी भूमिका के बारे में स्पष्ट किया। गोयनका ने कहा कि नई लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए एक मेंटर के रूप में गौतम गंभीर की नियुक्ति लंबी अवधि में फ्रेंचाइजी के लिए "सभी को मिलाकर रखने वाला वातावरण" और "ब्लूप्रिंट" बनाने में मदद करने के लिए है।
गोयनका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एक शानदार रिकॉर्ड वाले गंभीर की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में "प्रदर्शन की संस्कृति" पैदा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,
गौतम की मुख्य रूप से मोटीवेट करने की भूमिका होगी। वह लंबी अवधि में फ्रेंचाइजी के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने में भी मदद करेंगे। हम चाहते थे कि सफल रिकॉर्ड वाले लोग साथ हों। गौतम ने केकेआर के लिए युवाओं की एक पीढ़ी को भी सफलतापूर्वक तैयार किया है और इसी वजह से हमने उन्हें चुना।
उन्होंने आगे कहा,
परिणामों पर ध्यान देने के साथ गौतम की एक पूरी तरह से गैर-पक्षपाती लीडर होने की छवि है। देखिए उन्होंने केकेआर के लिए क्या किया। मूल रूप से हम चाहेंगे कि ड्रेसिंग रूम को प्रदर्शन की संस्कृति के अनुकूल बनाया जाए।
गंभीर जहाँ बतौर मेंटर जुड़ेंगे, वहीं मुख्य कोच के रूप में ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर नजर आएंगे।
जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है - गौतम गंभीर
लखनऊ की टीम से जुड़ने के बाद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी और टीम के मालिक संजीव गोयनका का आभार जताया। उन्होंने लिखा,
कॉन्टेस्ट में फिर से आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लखनऊ टीम में मुझे मेंटर के तौर पर शामिल करने के लिए डॉक्टर गोयनका का धन्यवाद। जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अभी भी मुझे जगाती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की आत्मा और भावना के लिए लड़ूंगा।