भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच के स्थान को लखनऊ से बदलकर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के साथ मैदान का मुआयना करते हुए बताया कि लखनऊ का नया मैदान अभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अच्छे से तैयार नहीं है, इसलिए भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला तीसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कर दिया गया है।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज अगले महीने 22 अक्टूबर से शुरू होगी। वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को पहली बार लखनऊ के नए एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बीसीसीआई के फैसले के बाद इस मैच को अब कानपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फ़िलहाल दिलीप ट्रॉफी के मैचों का आयोजन किया जा रहा है।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने प्रेस से भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच के स्थान को बदलने को लेकर कहा कि यह नया मैदान अभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लायक नहीं है। आईसीसी ने इस मैदान का मुआयना किया और उन्होंने यहाँ कुछ खामियां देखी, जिसके चलते उन्होंने भारत और न्यूज़ीलैंड के तीसरे मैच को लेकर मंजूरी नहीं दी है। इसलिए कानपुर में अब इस मैच का आयोजन किया जायेगा।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 22 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज़ होगा। पहला मैच मुंबई, दूसरा मैच पुणे और अब तीसरे मैच का आयोजन कानपुर में किया जायेगा। भारतीय टीम फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में व्यस्त है और पहले तीन मैच जीत कर 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
Published 24 Sep 2017, 21:11 IST