Lucknow Super Giants Bowler Mohsin Khan gets married: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस आईपीएल कई खिलाड़ी मालामाल हो गए हैं। जहां लखनऊ जायट्ंस ने ऋषभ पंत पर सबसे मंहगी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है, वहींं लखनऊ जायंट्स का एक खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के बाद प्यार के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आईपीएल 2025 से पहले शादी रचा ली है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शादी की जानकारी दी है। हालांकि गौर करने वाली बात है कि लखनऊ के इस खिलाड़ी ने 14 दिन बाद अपनी शादी की जानकारी दी।इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर दी शादी की जानकारी मोहिसन खान ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ नजर आ रहे हैं। शादी की तस्वीरों में मोहसिन ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आए। तस्वीरें देख फैंस उन्हे ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।मोहसिन खान ने गुरुवार शाम अपने फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर की। उन्होंने शादी के 14 दिन बाद शादी की तस्वीरें शेयर कर शादी की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में शादी की डेट 14/11/2024 (आगे लॉक और हार्ट इमोजी शेयर की है)। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में तमाम लोगों ने मोहसिन खान को शादी की बधाई दी। मोहसिन खान की पोस्ट में उनके खेलने वाले कई क्रिकेटर्स से लेकर उनके करीबी के बधाई कमेंट्स देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Post2018 से मोहसिन खान आईपीएल का हैं हिस्सामोहसिन खान ने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। मोहसिन खान साल 2018 से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। मोहसिन को लखनऊ ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। अब 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मोहसिन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया।मोहसिन खान का जन्म 15 जुलाई 1998 में हुआ था। मोहसिन ने अपने क्रिकेट जर्नी की शुरुआत उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम से की थी। 2018 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहसिन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी। 2 साल बाद (2020) में उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए किया।