Rishabh Pant Salary Leaves Behind Rohit Sharma And Virat Kohli: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में भारतीय और विदेशी क्रिकेटर्स समेत कई क्रिकेटर्स की बोली लगाई गई थी। इस आईपीएल में जिस क्रिकेटर की सबसे ज्यादा बोली लगी वह ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है। जिसके चलते ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत के बाद सबसे मंहगी बोली श्रेयस अय्यर की लगी।
इसी के साथ ऋषभ पंत अब सिर्फ आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी नहीं बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। अगर ऋषभ पंत की आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट्स की सैलरी को देखा जाए तो ऋषभ पंत ने कमाई के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे कर दिया है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ऋषभ पंत निकले आगे
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। पंत के शानदार क्रिकेट करियर को देखते हुए उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले कप्तान बनने का भी दावेदार माना जा रहा है। वहीं अगर उनकी बीसीसीआई की सैलरी की बात करें तो ऋषभ पंत को ग्रेड B कॉन्ट्रैक्ट का क्रिकेटर होने के नाते बीसीसीआई से सालाना 3 करोड़ रुपये भी मिलते हैं।
आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को मिलकार ऋषभ पंत की सालाना सैलरी अब 30 करोड़ रुपये हो गई है, वही किंग कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही मौजूदा समय में A+ ग्रेड क्रिकेटर हैं, इस नाते उन्हें बीसीसीआई से सालाना 7-7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। वहीं आईपीएल ऑक्शन की बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। और रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16.3 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
ऋषभ पंत कमाई के मामले में सबसे आगे
आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को मिलाकर विराट कोहली की सालाना सैलरी अब 28 करोड़ रुपये है। वहीं, रोहित शर्मा की सैलरी आईपीएल ऑक्शन के बाद 23.3 करोड़ रुपये हो गई है। ऋषभ पंत की सैलरी 30 करोड़ रुपये है इस लिहाजा विराट कोहली और रोहित शर्मा सैलरी के मामले में पंत से पीछे हैं।