Rishabh Pant wil get his IPL 2025 salary after tax deduction: विश्व क्रिकेट के सबसे धनवान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के बैनर तले खेले जाने वाले आईपीएल ने अब तक सैकड़ों क्रिकेटर्स को करोड़पति बनाया है, जिसमें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तो सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रूपये की बोली लगी और उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने नाम किया।
आईपीएल में पिछले कई सालों से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने साथ करने के लिए हैरतअंगेज बोली लगी दी। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने इस स्टार खिलाड़ी के लिए 20.75 करोड़ रूपये की प्राइस में RTM कार्ड का यूज करने का सोचा था, लेकिन उनके लेवल से ही बाहर लखनऊ ने 27 करोड़ रूपये की बोली लगाकर ऋषभ पंत पर बड़ा हाथ मारा।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रूपये की बोली लगने के साथ ही ऋषभ पंत नीलामी इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। आज तक किसी भी खिलाड़ी को इतनी बड़ी प्राइस नहीं मिली है। भले ही पंत ने सारे रिकॉर्ड्स ही क्यों ना तोड़ दिए हो, उन्हें 27 करोड़ रूपये नहीं मिलेंगे।
पंत को 8.1 करोड़ रूपये देना होगा टैक्स
इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पर इतनी बड़ी राशि की बोली लगी है, लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि उन्हें ये पूरा पैसा नहीं मिल पाएगा और उनकी 27 करोड़ रूपये की सैलरी में करीब 8 करोड़ रूपये टैक्स के रूप में चुकाने होंगे। भारत सरकार के नियमों के अनुसार आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट में टैक्स चुकाना होता है। ऐसे में पंत को अपने इन 27 करोड़ रूपये में 8.1 करोड़ रूपये का टैक्स भारत सरकार को चुकाना होगा और उन्हें 18.9 करोड़ रूपये ही हाथ लगेंगे।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स से हर सीजन के लिए 16 करोड़ रूपये मिलते थे। जहां वो 2022 में इस प्राइस के साथ रिटेन किए गए थे। वहीं 2023 में वो कार एक्सीडेंट की वजह से पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। 2024 में उन्होंने दमदार वापसी के बाद टीम इंडिया में भी जगह बना ली।