Australian Prime Minister Anthony Albanese met the Indian Cricket Team: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
बता दें कि एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा। वहीं इस मैच से पहले कैनबरा में टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच 2 दिवसीय वॉर्म अप मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भारतीय खिलाड़ियों से की मुलाकात
भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। वहीं अब 30 नवंबर से कैनबरा में टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच 2 दिनों का वॉर्म अप मैच खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने मुलाकात की। इस मुलाकात में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से खास बातचीत भी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलियाई पीएम का परिचर करवा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने की विराट कोहली की तारीफ
एंथोनी अल्बानीज ने सबसे पहले पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह से मुलाकात की। फिर उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात की। कोहली और ऑस्ट्रेलियाई पीएम के बीच कुछ बातचीत भी हुई। ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि पर्थ में अच्छा शतक, जैसा कि उस समय हम कम मुश्किल में थे।
इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि हमेशा कुछ ना कुछ मसाला मिलाना पड़ता है। फिर ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने हंसते हुए कहा, खैर भारतीय जैसे होते हैं। फिर आगे बढ़ते हुए उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी मुलाकात की तथा हाथ मिलाया।